मशहूर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर व फिल्म मेकर सुयश केशरी ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शूट किया है ये वीडियो
भोपाल/नवप्रदेश। बाघों (tiger video shot by suyash keshari) व उनके शावकों की अठखेलियों का ऐसा दीदार बहुत कम लोग कर पाते हैं। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर (wildlife photographer) भी उनकी ऐसी अठखेलियों व गतिविधियों को कैमरे में कैद करने के लिए लालायित रहते हैं।
लेकिन उन्हें भी इसका दीदार कभी कभार ही हो पाता है। बाघों (tiger video shot by suyash keshari) व उनके शावकों की कुछ ऐसे ही मूवमेंट व पोज को वीडियो के रूप में कैमरे में कैद किया है मशहूर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर (wildlife photographer) व फिल्म मेकर सुयश केशरी ने।
इस वीडियो (video) में आप देख पाएंगे कि किस तरह बाघ व उनके शावक पेड़ों पर चढ़ते हैं और एक दूसरे के साथ खेलते हैं। सुयश ने ये वीडियो मध्य भारत के मध्य प्रदेश स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शूट किया है। इसमें सोलो नामक बाघिन व उसके शावकों की गितविधियों का अद्भुत चित्रण है। इसी वीडियो को हम अपने पाठकों के साथ साझा कर रहे हैं।
सुयश केशरी, संक्षिप्त परिचय: पैशन के लिए छोड़ दी अमेरिका की नौकरी
सुयश केशरी का जन्म मध्य भारत में ही हुआ है। काफी समय दिल्ली में बीता। वे अमेरिका के वाशिंगटन डीसी शहर में कॉर्पोरेट की अच्छी खासी तनख्वाह वाली नौकरी करते थे। लेकिन अपने पैशन के चलते उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर व फिल्म मेकर बन गए। वे अपने अब तक 23 देशों की यात्रा कर चुके हैं।