Tiger Skin : आरोपी बाघ की खाल को बेचने की फिराक में लगा था और ग्राहक तलाश रहा था
नगरी/नवप्रदेश। Tiger Skin : नगरी में बाघ की खाल की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। हालांकि ओरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 12 फीट लंबी बाघ की करीब 40 लाख रुपए कीमती खाल के साथ सिहावा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बाघ की खाल (tiger skin) को बेचने की फिराक में लगा था और ग्राहक तलाश रहा था। पुलिस अधीक्षक राज भानु के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
कांकेर जिले का निवासी है आरोपी :
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान मुकुंदपुर सड़क पारा, नहर पुल के पास ही आरोपी बाघ की खाल (tiger skin) को बेचने के प्रयास कर रहा था। पुलिस ने इस जगह की घेराबंदी कर ली और आरोपी जयराम कावडे 28 पिता पुनाराम कावडे को खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वह कांकेर जिले के अमाबेड़ा थानांतर्गत गांव का निवासी है। उसके पास रखी चीजों की तलाशी करने पर उसके पास से सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में बाघ की खाल बरामद हुई। इसकी कीमत करीब 40 लाख रु. बताई जा रही है। ओरोपी की करीब 50 हजार रु. कीमत की बाइक भी जब्त कर ली गई।