Site icon Navpradesh

Ticket Rigging : टिकट दिलाने के नाम पर 90 लाख मांगने वाले आप विधायक अखिलेश पहुंचे ACB दफ्तर… बोले- गोपाल खुद

Ticket Rigging: AAP MLA Akhilesh, who asked for 90 lakhs in the name of getting ticket, reached ACB office ... said - Gopal himself

Ticket Rigging

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Ticket Rigging : दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपये मांगने वाले आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी एसीबी कार्यालय में हाजिर हुए। एसीबी ने मॉडल टाउन विधायक को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। एसीबी प्रमुख मधुर वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें एसीबी दफ्तर आने के लिए कहा गया था। 

वहीं, एसीबी के सामने हाजिर हुए विधायक अखिलेशपति (Ticket Rigging) ने कहा कि वह व्यक्ति (गोपाल खारी) खुद ही दलाली में शामिल है और उसके खिलाफ कम से कम 50 मामले दर्ज हैं। मैं ऐसे लोगों के खिलाफ बोलना जरूरी नहीं समझता हूं। कानून अपना काम करेगा।

साला व पीए समेत तीन गिरफ्तार

आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपये मांगने वाले आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले, और पीए समेत तीन लोगों को भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। 55 लाख रुपये देने के बाद भी टिकट नहीं मिलने पर महिला दावेदार के पति ने एसीबी से शिकायत की थी।

एसीबी ने जाल बिछाकर मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले ओम सिंह, पीए शिव शंकर पांडेय उर्फ विशाल पांडेय और साथी प्रिंस रघुवंशी को 33 लाख रुपये लौटाते रंगेहाथों पकड़ लिया। 

पीड़ित कमला नगर निवासी आप कार्यकर्ता गोपाल खारी का आरोप है कि निगम चुनाव में पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर त्रिपाठी ने उनसे 90 लाख रुपये मांगे थे। खारी के मुताबिक उसने कुल 55 लाख दिए थे। जिसमें 35 लाख अखिलेशपति व 20 लाख वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को दिए गए। राजेश को पैसे अखिलेशपति के कहने पर पहुंचाए थे।

इलेक्शन आते ही 3-3 खोखे में नगर निगम के टिकट बेच रही आप : कपूर

वहीं, भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर (Ticket Rigging) ने कहा कि एमसीडी का इलेक्शन आते ही 3-3 खोखे में नगर निगम के टिकट बेच रही है। ये आरोप बीजेपी नहीं लगा रही। ये आरोप आप में बैठे लोग लगा रहे हैं। एक विधायक के साले के पास से 33 लाख रुपये नकद बरामद होते हैं। ये कौन सी शुचिता की राजनीति है। आज दिल्ली ही नहीं गुजरात, हिमाचल समेत अन्य हिस्सों की जनता सवाल कर रही है कि लाखों रुपया कहां से आता-जाता है।

Exit mobile version