Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : आपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक तीर से कई निशाने साधे

Through Operation Sindoor, India hit multiple targets with one arrow

Through Operation Sindoor, India hit multiple targets with one arrow

Through Operation Sindoor, India hit multiple targets with one arrow: पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर चलाकर भारत ने एक तीर से कई निशाने साध डाले। यहां तक कि आपदा में भी अवसर तलाश लिया। भारत के हवाई हमले से पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई। वहीं पीओके और बलुचिस्तान में बगावत की आंधी तूफान के रूप में तब्दील हो गई।

अमेरिका, चीन और तुर्किए के घटिया हथियारों की हकीकत दुनिया के सामने आ गई। भारतीय हथियारों का पूरी दुनिया लोहा मान गई। नतीजतन ब्रह्मोस मिसाइल सहित अन्य हथियार हासिल करने कई देश कतार में लग गये हैं। मतलब आपरेशन सिंदूर पर भारत का जो खर्चा हुआ है वह वसूल हो जाएगा।

Exit mobile version