Site icon Navpradesh

तीन नई ट्रेनों को शुरूआत और एक नया रोड ओवर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित

नाइलिट डीम्ड यूनिवर्सिटी का उद्घाटन
नाइलिट और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू
कोकराझार में आकाशवाणी के नए एफएम रेडियो सेंटर का उद्घाटन

मालीगांव। Rail connectivity रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के माननीय प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, शुक्रवार को गुवाहाटी से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई और पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा तेतेलिया स्टेशन यार्ड पर निर्मित एक नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) राष्ट्र को समर्पित किया गया। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर असम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा, भारत सरकार के माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और माननीय विदेश मामले और कपड़ा राज्य मंत्री श्री पबित्रा मार्गेरिटा की उपस्थिति के अलावा अन्य दूसरे स्थानों पर सांसद/ विधायकगण उपस्थित थे। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के महाप्रबंधक श्री चेतन कुमार श्रीवास्तव, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (निर्माण) के महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार चौधरी सहित अन्य लोगा उपस्थित थे।

Exit mobile version