Site icon Navpradesh

Threat To Minority Hindus & Temples In Bangladesh : शेख हसीना के बाद अब उपद्रवियों के टारगेट में अल्पसंख्यक

Threat To Minority Hindus & Temples In Bangladesh :

Threat To Minority Hindus & Temples In Bangladesh :

विदेश मंत्री जयशंकर राज्यसभा में बोले- अल्पसंख्यक हिंदुओं और मंदिरों पर हमले हुए, हम ने भारतीय और हिंदुओं की सुरक्षा पर किये हैं बात

नवप्रदेश डेस्क। Threat To Minority Hindus & Temples In Bangladesh : शेख हसीना के बाद अब उपद्रवियों के टारगेट में है अल्पसंख्यक। बांग्लादेश में उपद्रवी युवाओं के साथ अब कट्टरवादी संगठन भी अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनके मंदिरों को भी टारगेट करने लगे हैं।

हिन्दुओं को खोज खोजकर हमला किया है और मंदिरों में भी लूटपाट कर आग लगा रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश संकट से जुड़े कई पहलुओं को ऑल पार्टी मीटिंग में सामने रखा। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीयों की सुरक्षा पर नजर रख रही है।

राज्यसभा में बांग्लादेश की स्थित पर बयान देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हम वहां मौजूद भारतीय समुदाय से लगातार संपर्क में हैं। बांग्लादेश में करीब 19 हजार भारतीय हैं, जिनमें से 9 हजार छात्र हैं। कई छात्र जुलाई में भारत लौट आए थे। हम अल्पसंख्यकों के नजरिए से भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।”

जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश में कई संगठन अल्पसंख्यकों की मदद के लिए आगे आए हैं। बार्डर पर तैनात फोर्सेज से मुस्तैद रहने को कहा गया है। हम पिछले 24 घंटों से ढाका के अधिकारियों के संपर्क में हैं।”

Exit mobile version