विदेश मंत्री जयशंकर राज्यसभा में बोले- अल्पसंख्यक हिंदुओं और मंदिरों पर हमले हुए, हम ने भारतीय और हिंदुओं की सुरक्षा पर किये हैं बात
नवप्रदेश डेस्क। Threat To Minority Hindus & Temples In Bangladesh : शेख हसीना के बाद अब उपद्रवियों के टारगेट में है अल्पसंख्यक। बांग्लादेश में उपद्रवी युवाओं के साथ अब कट्टरवादी संगठन भी अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनके मंदिरों को भी टारगेट करने लगे हैं।
हिन्दुओं को खोज खोजकर हमला किया है और मंदिरों में भी लूटपाट कर आग लगा रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश संकट से जुड़े कई पहलुओं को ऑल पार्टी मीटिंग में सामने रखा। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीयों की सुरक्षा पर नजर रख रही है।
राज्यसभा में बांग्लादेश की स्थित पर बयान देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हम वहां मौजूद भारतीय समुदाय से लगातार संपर्क में हैं। बांग्लादेश में करीब 19 हजार भारतीय हैं, जिनमें से 9 हजार छात्र हैं। कई छात्र जुलाई में भारत लौट आए थे। हम अल्पसंख्यकों के नजरिए से भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।”
जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश में कई संगठन अल्पसंख्यकों की मदद के लिए आगे आए हैं। बार्डर पर तैनात फोर्सेज से मुस्तैद रहने को कहा गया है। हम पिछले 24 घंटों से ढाका के अधिकारियों के संपर्क में हैं।”
- राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व PM और विपक्षी नेता खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया। उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 17 साल की सजा सुनाई गई थी।
- प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए। तोड़फोड़ और आगजनी की।
- राजधानी ढाका में 4 लाख लोग सड़कों पर उतर आए, जगह-जगह तोड़फोड़ की।
- पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सोमवार को 6 लोग मारे गए। प्रदर्शनकारियों ने 2 हाईवे पर कब्जा किया। अब तक 300 लोगों की जान गई है। इनमें ज्यादातर छात्र हैं।
- भारत में BSF ने पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, असम और मिजोरम से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया।
- बांग्लादेश की आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की। 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई।
- भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। एअर इंडिया और इंडिगो ने भी ढाका जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने PM नरेंद्र मोदी से सोमवार शाम मुलाकात की और उन्हें अपडेट दिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की।
- विदेश मंत्री जयशंकर बांग्लादेश की स्थिति पर साढ़े 3 बजे लोकसभा में जानकारी देंगे।