victory is only after defeat: बड़े -बड़े देशों में छोटी -छोटी बातें होती रहती हैं। क्या हुआ अगर न्यूजीलैंड ने हमारे देश में आकर हमें दो टेस्ट मैचों में धूल चटा दी और हमारे शेर घर पर ही ढेर हो गए।
खेल है। सब चलता है। अब हमेशा तो कोई जीतते ही नहीं रह सकता। कभी -कभी हार भी स्वीकार करनी पड़ती है। जो लोग टीम इंडिया के कोच और कप्तान से लेकर हर
खिलाड़ी को अनाड़ी साबित करने पर तुले हैं और बड़े क्रिकेट विशेषज्ञ बन रहे हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि जिंदगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है।