-बारिश के कारण खेल रुका अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच बुरी तरह प्रभावित हुआ
नई दिल्ली। Afghanistan vs New Zealand match: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया। मौसम की स्थिति के कारण टेस्ट मैच के तीसरे दिन को रद्द करने की आधिकारिक घोषणा जल्दी की गई। यह मैच ग्रेटर नोएडा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। गीली आउटफील्ड के कारण पहले दो दिन का खेल पहले ही बर्बाद हो चुका था। इसके बाद लगातार बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया।
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 16 साल बाद हुआ
टेस्ट क्रिकेट (Afghanistan vs New Zealand match) में करीब 16 साल बाद ऐसा हुआ कि पहले तीन दिन का टेस्ट खेल रद्द कर दिया गया। आखिरी बार 2008 में टेस्ट मैच के पहले तीन दिन रद्द किए गए थे। उस मैच में भी एक टीम न्यूजीलैंड की थी। यह टेस्ट मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मीरपुर में खेला गया था। इसके बाद अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर ये कलंक लगा।
परीक्षा परिणाम की संभावना नगण्य है
तीसरे दिन का खेल रद्द होने की घोषणा भारतीय समयानुसार सुबह 9.15 बजे ही कर दी गई। लगातार बारिश के कारण मैदान की हालत खराब होने पर सुबह मैच अधिकारी और अंपायर ने मिलकर यह फैसला लिया। लगातार तीसरे दिन खेल नहीं होने से मैच का फैसला होने की संभावना कम है। मौजूदा हालात को देखते हुए बड़ा सवाल ये है कि क्या मैच में पांच दिनों में कम से कम एक गेंद का खेल होगा।