Site icon Navpradesh

दिन भर भीख माँगते और रात को होटलों में ठहरते; 22 भिखारियों को पुलिस ने पकड़ा…भिखारी महिला के पास करोड़ों की संपत्ति

They beg all day and stay in hotels at night; 22 beggars were caught by the police… This millionaire woman has so much wealth…

beggars

-कुछ महीने पहले जब इंदौर में भिखारी मुक्त अभियान चलाया गया तो एक लाख महिला भिखारी पकड़ी गईं

इंदौर/नवप्रदेश। beggars: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने भिखारियों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान से मध्य प्रदेश में भीख मांगने आ रहे थे। 22 लोगों का यह गिरोह दिन में शहर के अलग-अलग हिस्सों में भीख मांगता था और रात में होटलों में रुकता था। 22 लोगों में 11 बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर वापस राजस्थान भेज दिया गया है।

महिला एवं बाल कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को मिली एक शिकायत के आधार पर जांच की। जांच में पता चला कि राजस्थान से 22 लोगों का गिरोह इंदौर में भीख मांगने आया था। ये सभी लोग एक ही होटल में ठहरे हुए थे। इनमें 11 नाबालिग थे जबकि अन्य महिलाएं थीं। उन्होंने बताया कि ये लोग पूरे दिन शहर में अलग-अलग जगहों पर भीख मांगते थे और फिर रात में होटल में सो जाते थे।

इन सभी लोगों को समझाइश देकर उनके मूल निवास स्थान राजस्थान में छोड़ दिया गया है। शहर के सभी होटल, लॉज और अन्य रिसॉट्र्स को पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है। पुलिस ने कहा कि किसी भी भिखारी को होटल में जगह न दी जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार के कानून एवं न्याय विभाग ने पायलट आधार पर इंदौर सहित देशभर के 10 शहरों में भिक्षावृत्ति मुक्ति अभियान शुरू किया है। इसलिए इंदौर शहर में भिखारियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर में पकड़ी गई करोड़पति महिला भिखारी

कुछ महीने पहले जब इंदौर में भिखारी मुक्त अभियान चलाया गया तो एक महिला पकड़ी गई। यह महिला अपने 2 बच्चों के साथ भीख मांग रही थी। वह उज्जैन रोड स्थित लवकुश चौक पर भीख मांगती थी। उस महिला ने महज 2 महीने में भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमा लिए थे। जिसमें से 1 लाख रुपए अपनी सास को भेज दिए। जांच में यह भी पता चला कि महिला के पास कई जगहों पर संपत्ति है। इस महिला के पास 1 जमीन, 2 मंजिला मकान, एक बाइक, 20 हजार का स्मार्टफोन मिला। पता चला कि यह महिला भी राजस्थान की रहने वाली है।

Exit mobile version