These days Pakistan is in a situation of cheap blood and expensive water: ये तो चिटिंग है। जब भीषण गर्मी पड़ रही थी तब भारत ने पाकिस्तान का पानी रोक कर वहां हाहाकार मचा दिया था। बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग पानी के लिए एक दूसरे का खून बहाने पर आमादा हो रहे थे।
सस्ता खून महंगा पानी वाली स्थिति बन गई थी। अब जबकी बरसात के मौसम में पाकिस्तान की नदियों में लबालब पानी है तो भारत में पाकिस्तान के लिए भारी मात्रा में पानी छोड़कर वहां बाढ़ के हालात पैदा कर दिये है। अब पाकिस्तान चिचिया रहा है कि प्लीज पानी रोक दो। ये वाकई बहुत बेइंसाफी है।