These days Ghunghru Seth’s fate is also betraying him: कहते है न कि जब किस्मत खराब होती है तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट देता है। घुंघरू सेठ की तकदीर भी दगा दे रही है। नई दिल्ली के लोगों ने उन्हें नकार कर न घर का छोड़ा न घाट का ,ऐसे में उन्होंने पंजाब पर गिद्ध दृष्टि जमाई।
वहां के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सहित सभी विधायकों की बैठक बुलाई लेकिन बात नहीं बन पाई। उनकी बिल्लियों ने उनके साथ ही म्याऊं कर दिया। शीशमहल तो हाथ से गया अब सरकारी बंगला हथियाने वे राज्यसभा में घुसपैठ करने की कवायद कर सकते हैं।