-बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी की समस्या बढ़ी
रायपुर/नवप्रदेश। CG Heavy Rain Alert: प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार तीन नए सिस्टम सक्रिय हो गए जिसकी वजह से आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने की संभावना बन गई है। आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में जमकर बारिश होगी।
राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जिलों में आज दिन भर गहरे काले बादल छाए हुए है। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है। कुछ स्थानों में रिमझिम फुहारें भी पड़ रही है। नए सिस्टम के सक्रिय होने से अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग (CG Heavy Rain Alert)ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में धमतरी, बालोद, गरियाबंद, रायगढ़, महासमुंद और बीजापुर में भारी बारिश हो सकती है। रायगढ़ जिले में आज तेज बारिश हुई है जिससे निचले स्थानों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
प्रदेश में तीन नए सिस्टम अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय (CG Heavy Rain Alert) होने से प्रदेश के मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिक बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में बारिश नहीं होने की वजह से उमस और गर्मी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।
मौसम विभाग के आकलन के मुताबिक बीते माह मानसून कमजोर होने के बाद भी कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। वहीं फिलहाल एक-दो दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार 31 अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।