रायपुर/नवप्रदेश। Nursing Exam : छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कोर्स के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) ने प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा।
प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, प्रवेश परीक्षा नियम, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। इच्छुक परीक्षार्थी इस वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये होगी परीक्षा तिथि
व्यापम द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों (Nursing Exam) में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। जिसमे बीएससी नर्सिंग के लिए 10 अक्टूबर 2021 और एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए 24 अक्टूबर 2021 को प्रवेश परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि
व्यापम से मिली जानकारी के मुताबिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि भी घोषित की गई है,जिसके अनुसार बीएससी नर्सिंग के लिए 23 सितंबर, एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी पाठ्यक्रमों के लिए में 30 सितंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन में लेट फीस की कोई प्रक्रिया नहीं होगी।
त्रुटि सुधार के लिए समय
ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों (Nursing Exam) में त्रुटि सुधार के लिए व्यापम ने समय सीमा निर्धारित किया है। जिसके अनुसार बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों में 24 से 26 सितंबर तक त्रुटि-सुधार किया जा सकेगा। वहीं एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्रों में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक त्रुटि-सुधार किया जायेगा।
आवेदन की सभी प्रक्रिया होने के बाद व्यापम प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए 2 अक्टूबर को प्रवेश पत्र जारी होंगे। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए 16 अक्टूबर को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।