There is a riot over the traitor: इन दिनों गद्दार को लेकर गदर मचा हुआ है। कोई भी किसी को भी गद्दार कह देता है। नतीजतन कोहराम मच जाता है। बवाल होने के बाद भी ऐसे लोग अपनी बात पर कायम रहते हैं। उनसे माफी मांगने की मांग की जामी है तो हेकड़ी दिखाते हुए पुष्पा की स्टाइल में ये कहते हैं – मैं झूकेगा नहीं…।
वे झुक भी नहीं सकते क्योंकि बदजुबानी की उन्हें मोटी फीस मिलती है। व्यर्थ का बवाल खड़ा करने वाले सुपारीबाजों के लिए भले ही यह गंदा है पर उनका धंधा है। पैसे के लिए ये अपने बाप को भी गद्दार कह सकते हैं।