Site icon Navpradesh

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक…

The winter session of Parliament will be held from November 25 to December 20…

Parliament Winter Session

-कुछ ही दिनों में संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा

नई दिल्ली। Parliament Winter Session: लोकसभा का 18वां शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा। 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संयुक्त सत्र आयोजित किया जाएगा। सत्र पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा। संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया है।

इस ट्वीट में संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा। ट्वीट में लिखा है । माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर शीतकालीन सत्र 2024 (Parliament Winter Session) के लिए संसद के दोनों सदनों को 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 तक (संसदीय कार्य की अत्यावश्यकताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 26 नवंबर को संविधान सभा के केंद्रीय कक्ष में संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसमें कहा गया है कि वर्षगांठ के अवसर पर यह कार्यक्रम मनाया जाएगा।

Exit mobile version