Site icon Navpradesh

Breaking:दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने राह हुई आसान, पात्रता का परीक्षण के लिए गठित समिति में 3 अधिकारी नियुक्त

CM Announced: Badminton Academy will start in Chhattisgarh

CM Announced

रायपुर/नवप्रदेश। CM Announcement : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुपालन में दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सुझाव एवं सेवा शर्तें निर्धारित करने के लिए समिति गठित की गई है। समिति में 3 IAS अधिकारीयों को जिम्मेदारी दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को समिति में शामिल 3 अधिकारीयों के नाम आदेश जारी की गई है। आदेशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को समिति काअध्यक्ष बनाया गया है। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह और आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी.सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा और उनके निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिया था। यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित पात्रताओं का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मियों के परिजन अनुकंपा नियुक्ति को लेकर पिछले 8 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। अब जाकर सरकार ने पहल शुरू किया है। समिति गठन के बाद दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी के अनुकंपा पीड़ितों को नियुक्ति की राह आसान दिखाई दे रही है।

CM Announcement
Exit mobile version