Site icon Navpradesh

केंद्रीय बजट में जन-जन का ख्याल और सबका-साथ सबके विकास की अवधारणा का प्रतिबिंत-अरुण साव

BJP and NDA's historic victory in Lok Sabha elections: Deputy Chief Minister Arun Sao

Deputy Chief Minister Arun Sao

विकससित राष्ट्र के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने वाला है केंद्रीय बजट- साव

बजट में जन-जन का ख्याल रखा गया है और स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना पर बड़ा फोकस-अरुण साव

रायपुर। Deputy Chief Minister Arun Sao उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने केंद्रीय बजट पर कहा हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र के रूप में भारत खड़ा हो रहा है। केंद्रीय बजट में जन-जन का ख्याल रखा गया है। आज केंद्रीय योजनाओं के संचालन और धरातल पर उतारने का काम हमारी विष्णुदेव साय की सरकार कर रही है। देश की जीडीपी मेें छत्तीसगढ़ का बहुत बड़ा योगदान है। केंद्रीय बजट का लाभ प्रदेश की जनता को भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 7.7 करोड़ किसानों को अल्पकालिक लोन की सुविधा दी जाएगी। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना भी लाई जाएगी। 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पहली बार उद्यमिता शुरू करने वालों के लिए योजना शुरू की जाएगी। यह अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन प्रदान करेगी। इस योजना में स्टैंड-अप इंडिया योजना से प्राप्त अनुभवों को शामिल किया जाएगा। श्री साव ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा, कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी और 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी गई है। इससे मध्यम और गरीबों वर्गों को बड़ा लाभ मिलेगा। श्री साव ने कहा, मेक इन इंडिया, इम्प्लॉयमेंट और इनोवेशन, एनर्जी सप्लाई, स्पोर्ट्स का डेवलपमेंट, एमएसएमई का विकास हमारी विकास यात्रा में शामिल हैं और इसका ईंधन रिफॉर्म्स हैं।इस कार्यक्रम से 1.7 करोड़ किसानों को मदद की संभावना है।
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि यह केंद्रीय बजट अधोसंरचना पर भारी भरकम बजट का प्रावधान किया गय है। इससे प्रदेश के नगरीय निकायों को हाईटेक बनाने में संजीवनी साबित होगी। पीएम श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में आधुनिक इन्फ्रांट्रक्चर आज पूरे विश्व में मिसाल है। केंद्रीय बजट में से यह सेक्टर एक मील का पत्थर साबित करेगा। 10 साल पहले बुनियादी ढांचे का बजट 2 लाख करोड़ था, अब यह 11 लाख करोड़ से ज्यादा है। डीप वाटर मेगा पोर्ट की बुनियाद रखी गई है। ये दुनिया का टॉप 10 पोर्ट में से एक होगा श्री अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय बजट से छत्तीसगढ़ को भी भरपूर लाभ मिलेगा। श्री अरुण साव ने कहा कि आज श्री पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की विदेशी नीति में अमूलचूल परिवर्तन आया है, भारत के विकास का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। आज भारत विश्व गुरू बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है।

Exit mobile version