Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : कर्नाटक में सीएम-डिप्टी सीएम पद को लेकर खींचतान जारी

The tussle over the post of CM-Deputy CM continues in Karnataka

CM-Deputy CM continues in Karnataka

CM-Deputy CM continues in Karnataka:कर्नाटक का मतलब ही है कर नाटक। वहां सियासी नाटक होता ही है। कर्नाटक संगीत भी मशहूर है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ता…ता.. थईया करना पड़ रहा है। हाई कमान ने उपमुख्यमंत्री के रूप में डीके शिवकुमार को थोप रखा है।

जिसकी वजह से सिद्धारमैया का मनोरथ सिद्ध नहीं हो रहा है। अब कर्नाटक के विधायक मुख्यमंत्री बदले की और तीन उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा रहे हैं।

कहीं ऐसा न हो कि फिल्म आज का एमएलए रामअवतार के मुख्यमंत्री राजेश खन्ना की तरह वे सभी मंत्रियों को उपमुख्यमंत्री बना दे।


Exit mobile version