ADG GP Singh:दस्तावेज के आधार पर एसीबी ने की कार्यवाही-भूपेश
रायपुर/नवप्रदेश। एडीजी जीपी सिंह (ADG GP Singh) पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। एसीबी की लिखित शिकायत पर राजधानी के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। जीपी सिंह की गिरफ्तारी अब जल्द ही हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई को एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे के दौरान एडीजी (ADG GP Singh) के पेंशनबाड़ा स्थित सरकारी बंगले और उनके करीबियों के ठिकानों से डोजियर, पेनड्राइव और कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। कार्रवाई के बाद जीपी सिंह को निलंबित किया गया था। अब दस्तावेज में सरकार के खिलाफ साजिश रचने जैसे टूलकिट मिला है। इसकी जांच के बाद ही जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
प्रदेश में किसी IPS, IAS और IFS पर अब तक कोई भी राजद्रोह का केस दर्ज नहीं किया गया था। जीपी सिंह (ADG GP Singh) पहले IPS हैं जिन राजद्रोह का आरोप लगा है और मामला भी दर्ज हुआ है।
एसीबी कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है-भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिमला जाने से पहलेफ मीडिया से चर्चा के दौरान जीपी सिंह (GP Singh) मामले पर एसीबी और ईओडब्ल्यू को कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होने की बात कही। उन्होंने कहा की एसीबी की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हीं के आधार पर ही कार्रवाई की गई है। जिन कार्यों में जो दस्तावेज पाए गए हैं उसे आधार बनाकर ही मामले में धाराएं लगाई गई हैं।
जीपी सिंह हुए गायब
सूत्रों के मुताबिक जीपी सिंह अभी अपने सरकारी बंगले से लापता बताये जा रहे हैं। जबकि उनके सरकारी बंगले के आस-पास पुलिस की कड़ी निगरानी बताई जा रही है। इसके बावजूद यदि जीपी सिंह पुलिस को चकमा देकर गायब होने में सफल होते हैं तो पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है। हालाँकि अभी तक जीपी सिंह के लापता होने की पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।