-सांपों को जीवन देने वाले सर्पमित्र जेपी यादव की मौत
वैशाली(बिहार)। shenk bite: कोबरा प्रजाति के सांप को पकडऩे के दौरान सांप ने उसे डस लिया। इसमें सर्पमित्र जेपी यादव की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना बिहार के वैशाली जिले की है। सर्पमित्र जेपी यादव कई वर्षों से शहरी बस्तियों में पाए जाने वाले सांपों को पकड़कर उनके प्राकृतिक आवास में छोडऩे का काम कर रहे थे। सांप ही उनकी मौत का कारण बना।
सांप ने काटा और जमीन पर गिर पड़े
घटना राजापाकर थाना क्षेत्र में हुई। रविवार को उन्हें सूचना मिली कि कोबरा सांप निकला है। जेपी यादव उस स्थान पर पहुंचे जहां सांप निकला था। जिस स्थान पर सांप निकला था वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी। उसे पकडऩे के दौरान जेपी यादव (shenk bite) की उंगली में सांप ने डंस लिया। इसके बाद भी उन्होंने पहले उसे डिब्बे में बंद करने की कोशिश की। लेकिन सांप के काटने के कुछ ही मिनटों बाद उन पर जहर का असर दिखने लगा। पहले वह बैठ गए और फिर गिर पड़े। बिहार के वैशाली में सर्प मित्र के नाम से मशहूर जेपी यादव की सांप के काटने से मौत हो गई।