Site icon Navpradesh

नौकर ने ही तीन करोड़ के हीरे और चार लाख नकद पर किया हाथ साफ़

The servant cleaned his hands on diamonds worth three crores and four lakhs in cash

Theft in Jewelery Shop


Theft in Jewelery Shop : सीसीटीवी में पुलिस को मिला कुछ सुराग

रायपुर/नवप्रदेश। Theft in Jewelery Shop : रायपुर सदर बाजार के नाहटा काम्पलेक्स स्थित नगीना जेम्स शो रूम में बड़ी चोरी का खुलसा हुआ है। जेम्स शॉप के कर्मचारी ने ही रविवार रात 3 करोड़ के हीरे चोरी के वारदात को अंजाम दिया। हीरे के साथ ही चार लाख रुपये नकद लेकर नौकर फरार हो गया है।

रायपुर के सदर बाजार इलाके में सोमवार को जब नगीना जेम्स शो संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने दुकान खोला तो होश फाख्ता हो गए। उन्होंने चोरी का मामला (Theft in Jewelery Shop) भांपते हुए तुरंत कोतवाली थाने में घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दुकान में इधर उधर फैले सामानों की जाँच की गई। वारदात के पीछे नगीना जेम्स शॉप में काम करने वाले एक युवक पर शक है, जो घटना के बाद से फरार है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

रविवार को दिन भर सदर बाजार का नाहटा मार्केट (Theft in Jewelery Shop) पूरी तरह से बंद था। सोमवार को जब दुकान संचालक नरेंद्र दुग्गड़ दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर की तरफ कुछ दराज खुले हुए मिले। बेशकीमती हीरे और दूसरे नग रखने वाले दराज का लॉक भी खुला हुआ था। जिस जगह पर कैश रखा जाता है, वो लॉकर भी खुला मिला। इसके बाद दुकान के मालिक ने आस-पास के दुकानदारों और पुलिस को फोन किया। सराफा कारोबारी एसो. के प्रमुख हरख मालू ने बताया कि अब तक स्टॉक की जांच और कैश के हिसाब-किताब से 3 करोड़ रुपए के हीरे- जवाहरात और 3 लाख कैश गायब है।

कर्मचारी प्रकश पर शक की सुई(Theft in Jewelery Shop)

नगीना ज्वेलर्स के संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने पुलिस को बताया कि तकरीबन डेढ़ महीने (Theft in Jewelery Shop) पहले ही फरार कर्मचारी प्रकाश को उसने नौकरी में रखा था। प्रकाश मूलतः राजस्थान का रहने वाला था और राजधानी रायपुर में किराए के मकान पर रहता था। घटना के बाद से ही वह फरार है और फोन पर भी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। दुकान के अलावा वह दुकान मालिक के घर पर भी आया जाया करता था। कहां क्या रखा है और किस सामान की कीमत कितनी है प्रकाश अच्छी तरह से जानता था। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों ने दुकान और आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, जिसमें आरोपी नौकर प्रकाश की संदिग्ध गतिविधियां भी सामने आई है। पुलिस ने अब आरोपी प्रकाश की कुछ तस्वीरें निकालकर बस अड्डे और रेलवे स्टेशन में खोजबीन शुरू कर दी है। वही प्रकाश पर चोरी का मामला भी कोतवाली थाने में दर्ज कर लिया गया है।

छुट्‌टी के दिन भी दुकान पर आया था नौकर

नहाटा मार्केट में गार्ड भी तैनात हैं जो हर आने-जाने वाले पर नजर रखते हैं। खबर है रविवार को भी प्रकाश दुकान पर आया था। तब गार्ड को लगा कि वो किसी काम से आया होगा, उसके साथ रोक-टोक नहीं की गई ना ही किसी ने ध्यान दिया। इस बीच वो चीजें चुराकर निकल गया। अब पुलिस की टीम हर एक सुराग की जांच कर रही है। बाजार में लगे और दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी चोर का पता लगाने की कोशिश जारी है।

Exit mobile version