Site icon Navpradesh

शराब की दुकान में हुई लूट, खाली लॉकर पर लुटेरों ने किया हाथ साफ

The robbery took place in the liquor shop, the robbers cleaned their hands on the empty locker

Robbery

Robbery:लाकर में रखे लगभग 16 लाख सुरक्षित

राजनांदगांव/नवप्रदेश। Robbery : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटली की अंग्रेजी शराब दुकान में शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूटेरों ने दुकान के सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर शराब और खाली लॉकर लूटकर ले गए। सुरक्षा गार्ड के समझदारी के कारण लॉकर लूटने में सफल नहीं हो पाए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात डोंगरगढ़ के कटली गांव में स्थित शराब भट्टी में 6 से 7 अज्ञात लुटेरों ने लूट का प्रयास किया। लूट के दौरान शराब दुकान में तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गई। हाथापाई के बीच लुटेरे सिर्फ शराब की बोतले ही ले जाने में सफल रहे। शराब दुकान में दो लॉकर रखे गए थे। जिस लाकर को लुटेरों (Robbery) द्वारा ले लाया गया है, वह पूरी तरह से खाली था और जो लाकर छोड़ कर गए हैं उसमें लगभग 16 लाख रुपए रखा जाना बताया जा रहा है। लाकर में रखे लगभग 16 लाख रुपए लूटेरों द्वारा ले जाने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन पुलिस ने तलाशी के दौरान कहली लॉकर लूट लेना बताया है।

शुक्रवार को दशहरा पर्व के कारण शराब दुकान से नगद राशि जमा नहीं हो पाया था। करीब 16 लाख रुपये नगद राशि और स्टॉक मिलान के बाद शराब दुकान के कर्मचारी दुकान में ताला लगा कर रात करीब 11 बजे घर चले गए। दुकान में मौजूद तीन गार्ड पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। रात करीब 2 बजे 6 से 7 अज्ञात लुटेरे तलवार लेकर दुकान पर हमला बोला और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की जिसमे एक गार्ड के पीठ पर गहरी चोट लगी। सुरक्ष्मारमियों की सूझबूझ से लूटेरे नगदी लूटने में कामयाब नहीं हो पाए।

नही हुई कैश की लूट

इस संबंध में डोंगरगढ़ टीआई शिव चंद्रा ने कहा कि ग्राम कटीली शराब दुकान (Robbery) में किसी भी प्रकार की नगदी की लूट नहीं हुई है। लुटेरों ने लूट का प्रयास जरूर किया था। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस घटना में अंग्रेजी शराब दुकान में तैनात सुरक्षाकर्मी को चोट पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version