रायपुर। (Chief Minister Vishnu Dev Sai) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए एक तरफ जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, वहीं दूसरी ओर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, नक्सलवाद को बढ़ावा देने, किसानों और जनता को धोखा देने, प्रचार के नाम पर जनता के पैसे की बर्बादी करने और लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने भाषण की शुरुआत में ही नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सोचिए ऐसी स्थिति क्यों बनी है, यह आपके पांच वर्षों के कुशासन और अराजकता पर जनता का जवाब था। मुख्यमंत्री ने हमला जारी रखते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने महापौर का अप्रत्यक्ष चुनाव इसलिए करवाया ताकि योग्य प्रत्याशी की जगह अपने गुट के अपने कृपापात्र को महापौर बनवा दिया जाए। आखिर में थोपे हुए मेयर पार्षद का चुनाव भी हमारे एक जमीनी कार्यकर्ता से हार गए।
जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का किया जिक्र
विष्णु देव साय ने जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने वहां टंकियां और पाइपलाइन बिछा दी गईं, जहां पानी का स्रोत ही नहीं था। पीएससी परीक्षा घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं और पीएससीअधिकारियों के रिश्तेदारों का चयन हुआ, जिससे युवाओं के सपने टूट गए।
सर्वाधिक चर्चित महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार के संरक्षण में सट्टे और गैर-कानूनी धंधों को बढ़ावा मिला। वहीं शराब घोटाले का जिक्र कांग्रेस सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला।
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 18 लाख लोगों को मकान मिलने थे, लेकिन राज्य सरकार ने अपना अंशदान नहीं दिया, जिससे गरीबों को नुकसान हुआ। वहीं पांच साल के कार्यकाल के दौरान नक्सलवाद से निपटने में गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे नक्सल समस्या बनी रही। कांग्रेस शासनकाल में प्रचार-प्रसार पर किए गए भारी-भरकम खर्च का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रचार पर सबसे अधिक बजट खर्च किया, लेकिन जमीनी स्तर पर विकास कार्य नगण्य रहे. पूरे राज्य में बड़े-बड़े होर्डिंग्स और विज्ञापनों में केवल भूपेश बघेल ही नजर आते थे, लेकिन जनता को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिला।
भूपेश सरकार की प्रिय गौठान योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गौठानों और गोबर खरीदी के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन जब जांच की गई तो वहां निल बट्टा सन्नाटा था, यानी ज़मीनी हकीकत कुछ और थी। धान खरीदी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे आरोपों और दुष्प्रचार के जरिए किसानों को गुमराह करने की कोशिश की गई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिंदुवार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पत्रकारों पर किए दमन का जिक्र करते हुए कहा कि जो पत्रकार भ्रष्टाचार उजागर करते थे, उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता था, जेल में डाल दिया जाता था।
विशेष पिछड़ी जनजातियों को सिर्फ भावनात्मक सहानुभूति दी गई, लेकिन उनके लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला करने के साथ-साथ अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में नक्सलवाद के सफाए की समय सीमा मार्च 2026 रखी है. हम इस अवधि तक पूरे छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया कर देंगे. सरकार ने बोली का जवाब बोली से और गोली का जवाब गोली से देने का निश्चय किया है. वहीं आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए अच्छी पुनर्वास नीति बनाई है. उनके लिए 15 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही सरकार की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि हमने खनिजों का ऑनलाइन ट्रांजिट पास पुन: आरंभ किया है। आबकारी की पुरानी नीति को समाप्त कर नई नीति लागू की है, जिससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगी और राजस्व दोगुना हो गया। यही नहीं खरीदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार रोकने के लिए जेम पोर्टल से खरीदी अनिवार्य किया। गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार जरूरतमंद 68 लाख परिवारों को पांच साल तक मुफ्त राशन प्रदान करेगी।
छावा फिल्म ट्रैक्स फ्री
सीएम साय ने कहा, इतिहास की किताबों में मुगलों के हर बादशाह का एक चैप्टर होता था। वहीं मराठा छत्रपतियों को केवल एक चैप्टर में निपटा दिया जाता था। कुछ महीनों पहले स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म आई थी। इसमें वीर सावरकर के कठिन संघर्ष को दिखाया गया है. अभी छावा फिल्म आई है, जिसे राज्य सरकार ने टैक्स फ्री किया है। संभाजी महाराज ने जिस तरह से राष्ट्रवादी मूल्यों के लिए शहीदी दी, उसे इस फिल्म में दिखाया गया है। जिन लोगों ने ये फिल्म देखी, उन्होंने यह प्रश्न किया कि महापुरुषों के उज्ज्वल इतिहास को क्यों छिपाया गया।
महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवैलियन को सभी ने सराहा
सीएम ने कहा, हमें इस बात की विशेष रूप से खुशी है कि प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले हमारे श्रद्धालुओं के लिए हमने छत्तीसगढ़ पवैलियन में विशेष व्यवस्था की. साढ़े चार एकड़ में फैले इस पवैलियन में लोगों के रूकने, खाने-पीने की सुविधा थी, सबने इसे विशेष रूप से सराहा। मैं आपका विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने हम सबको महाकुंभ में आमंत्रित कर दिव्य स्नान के पुण्य लाभ का अवसर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गंगा में डूबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या, खाना मिलता है क्या। मैं कांग्रेस के अपने भाइयों को कहता हूं कि 66 करोड़ भारतीय जो महाकुंभ गये, अपनी सुख-समृद्धि की कामना के लिए वहां नहीं गए थे। वे तो गंगा मैया की भक्ति में यहां गए थे। जो लोग पैसे-कौड़ी की भाषा समझते हैं वो कभी भी आस्था की भाषा नहीं समझ सकते। हमने राजिम कुंभ कल्प का वैभव पुन: लौटाया।