Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: नक्सलियों ने बीच जंगल में रोकी पैसेंजर ट्रेन, एक इंजन और बोगी को… यात्रियों को दिए…

The Naxalites stopped the passenger train, an engine and a bogie in the middle of the forest… to the passengers,

Naxalites stopped the passenger train

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Naxalites stopped the passenger train: इस वक्त की बड़ी खबर दंतेवाड़ा से आ रही है जहां पर नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन को बीच जंगल में रोक दिया है। पैसेंजर ट्रेन इस समय भांसी और बचेली के बीच में रूकी हुई है।

भारी मात्रा में पुरूष और महिला नक्सली मौजूद होने की जानकारी मिल रही है। इसी के साथ महिला नक्सलियों के पास वॉकी-टॉकी भी मौजूद होने की जानकारी मिल रही है।

भांसी और बचेली के बीच फंसी टे्रन (Naxalites stopped the passenger train) लगभग 45 से मिनट से रूकी हुई है। यह इलाक घने जंगल से अटा पड़ा है। नक्सलियों के द्वारा कुछ पर्चे भी फेंके जा रहे है और यात्रियों को दिए जा रहे है जिसमें 26 अप्रैल को भारत बंद करने की बात कहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ नक्सलियों ने ट्रेन में भी पर्चे लगाए है, और यात्रियों को दिए है। इस बात की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है। सभी यात्री सुरक्षित है। नक्सलियों ने एक इंजन और एक बोगी को अलग करने की बात सामने आ रही है।

Exit mobile version