Site icon Navpradesh

प्रश्नकाल में उठा निजी अस्पतालों का मामला, सरकारी डॉक्टर चलाते है निजी अस्पताल, रेफर रायपुर के प्रायवेट अस्पताल में करते है..

Now Players Will Get Jobs: Minister said- In the last five years, even the list of excellent players has not been released.

Now Players Will Get Jobs: Minister said- In the last five years, even the list of excellent players has not been released.

-सरकारी डॉक्टर निजी अस्पताल चलाते है, रेफर रायपुर के प्रायवेट अस्पताल में करते है

रायपुर/नवप्रदेश। cg vidhansabha: प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर उठाया सवाल। श्री साव ने पूछा कि बलौदाबाजार-भाटापारा में कितने शासकीय और मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल संचालित है। कितने अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत ईलाज हो रहा है?

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया जिले में कुल 207 शासकीय और 30 निजी अस्पताल संचालित है। 13 निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना से ईलाज हो रहा है।

विधायक इंद्र साव ने कहा कि निजी अस्पताल गंभीर ईलाज के लिए लाए गए मरीजों के आयुष्मान से इलाज नहीं करते है। सभी निजी अस्पतालों को निर्देश करेंगे की सबसे पहले जान बचाने ईलाज करेंगे क्या?

मंत्री ने कहा आयुष्मान योजना के तहत शत प्रतिशत ईलाज की व्यवस्था है। मरीज से अलग से चार्ज नहीं लिया जाता। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा पिछले सरकार का करीब 600 करोड़ लंबित है। सरकारी डॉक्टर निजी अस्पताल चलाते है, कमीशन के लिए रायपुर के प्रायवेट अस्पताल में रेफर कर देते है।

वहीं कांग्रेस विधायक जनक धु्रव ने सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला उठाया। मंत्री ने कहा कि सेट अप के अनुसार क्या स्वीकृति दी जाएगी। सुपेबेडा में किडनी की बीमारी से 135 लोगों की मौत हो चुकी है। वीआईपी मूवमेंट के दौरान मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर एक कमरे की साज सज्जा कर दी जाती है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कहा…सौ बिस्तर का सेट अप है। कल ही हमने 5 डॉक्टरों की नियुक्ति है। सुपेबेड़ा के लिए कल ही डॉक्टरों का दल बना दिया है।

Exit mobile version