-लखमा ने कहा- जो बगैर काम किए पैसा खाया उसको जेल भेजो
रायपुर/नवप्रदेश। Question Hour of Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर, सरगुजा, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण का मुद्दा उठाया। इस पर विधानसभा में चर्चा हो रही है। इसके जवाब में मंत्री रामविचार नेताम ने इसकी जानकारी दी।
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा-बस्तर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 1554 कामों के लिए 5093.23 लाख स्वीकृत। सरगुजा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 704 कामों के लिए 3499.59 लाख स्वीकृत। मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत 462 कामों के लिए 3260.50 लाख स्वीकृत।
देखिए विधानसभा का प्रश्नकाल Live
वहीं प्राधिकरण के कामों को लेकर कवासी लखमा और रामविचार नेताम के बीच बहस हो गई। विधायक कवासी लखमा ने कहा- जो बगैर काम किए पैसा खाया उसको जेल भेजो। अगर मेरा बेटा भी गलत करता है तो उसको भी जेल भेजो। चाहे किसी भी पार्टी का हो, जो गलत करता है उसे जेल भेजो।