Site icon Navpradesh

बिहार और मध्यप्रदेश के छात्रों की आवाज दबा रही है सरकार: राहुल गांधी

The government is suppressing the voice of students of Bihar and Madhya Pradesh: Rahul Gandhi

Rahul gandhi

-बिहार में छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ, मध्यप्रदेश में छात्रों ने विरोध किया तो जेल में डाला

नई दिल्ली। rahul gandhi: पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक Post भी जारी किया है। उन्होंने बिहार में प्रतियोगी परीक्षा देने वालों छात्रों पर लाठी चार्ज, मध्यप्रदेश में पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठाने वाले छात्रों को जेल में डाल दिया गया है। भाजपा सरकार युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है।

युवाओं को रोजगार देने की जगह भर्ती निकालती है युवाओं की परीक्षा तैयारी करने के बाद पेपर लीक हो जाता है। जब छात्र आवाज उठाते है तो उनके आवाज को कुचला जाता है। भाजपा सरकार ने छात्र-छात्राओं के भरोसे के तोड़ा है। लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों के अधिकार की लड़ाई में कांग्रेस उनका साथ देगी। छात्रों की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version