-ग्रामीणों ने घेरा तो चाकू से धमकाकर लड़की को फिल्मी अंदाज में बनाया बंधक
अलीगढ़। hijacker: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के दादो थाने से रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लुटेरे ने खुद को ग्रामीणों से घिरा देखा और चाकू से धमकाकर एक लड़की को फिल्मी अंदाज में बंधक बना लिया।
किशोरी को बधंक बनाने के बाद लुटेरे को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों से घिरा देख लुटेरे ने लड़की के गले में छुरा लगा दिया और ग्रामीणों को धमकाया कि अगर कोई उसके पास गया तो मैं उसकी गर्दन काट दूंगा।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने लुटेरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
कोतवाली अतरौली क्षेत्र के गंगरी चौक से तीन चोर चालक के पहुंचने के बाद उसकी कार को दादों क्षेत्र के सकरा की ओर मोड़ दिया गया। आरोप है कि तीनों लुटेरे युवक को लूटने का प्रयास कर रहे थे कि चालक की कार बुक कर कार में सवार हो गया।
इसी बीच कार में सवार तीन लोगों की बातचीत सुनकर चालक को शक हुआ। चालक ने बीच सड़क पर कार रोकी और मौके पर मौजूद लोगों को इक_ा किया। इस दौरान मौके पर भीड़ को देखकर तीनों चोर अपनी जान बचाकर भाग निकले। 12 साल की बच्ची के पिता गया प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी खेत में खाना खाने आई थी। वह स्टील की बाल्टी से पानी लेने निकली थी तभी युवक ने उसे पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने बालिका को लुटेरों के चंगुल से छुड़ाया। वहीं बोर्ड अधिकारी चररा विशाल चौधरी ने बताया कि दादो थाना अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स एक लड़की को मारने की कोशिश कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।