Site icon Navpradesh

The Deputy CM Called Independence Day As The 18th Republic Day : स्वाधीनता दिवस को उपमुख्यमंत्री साव बोल गए 18वां गणतंत्र दिवस

The Deputy CM Called Independence Day As The 18th Republic Day :

The Deputy CM Called Independence Day As The 18th Republic Day :

सुनकर कलेक्टर और एसपी बिलासपुर भी रह गए हतप्रभ, कांग्रेस ले रही चुटकी पार्टी नेता कर रहे कथित वीडियो वायरल

रायपुर/नवप्रदेश। The Deputy CM Called Independence Day As The 18th Republic Day : छत्तीसगढ़ में 78वे स्वाधीनता दिवस को पूरी गरिमा और परंपरा के साथ मनाया गया। प्रोटोकॉल के तहत साय केबिनेट के सभी मंत्रियों को भी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए नामजद कर दिया गया था। इसी तारतम्य में बिलासपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तिरंगा फहराया। लेकिन समारोह उपरांत डिप्टी CM अरुण साव की जुबान फिसली या वो भावावेश में कुछ ऐसा बोल गए कि विपक्षी पार्टी नेता अब उनका मखौल उड़ा रहे हैं। मामला बिलासपुर में झंडावंदन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान का है। स्वाधीनता दिवस को उपमुख्यमंत्री साव 18वां गणतंत्र दिवस बोल गए।

डिप्टी CM अरुण साव ने एक नहीं दो बार गलती से कह दिया। उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस को 18वां बोल दिए और स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बोल दिए। बस, फिर क्या था उनके अगल-बगल खड़े बिलासपुर कलेक्टर और एसपी भी भौचक रह गए। लेकिन जब तक उपमुख्यमंत्री अरुण साव गलती स्वीकारते तब तक उनका कथित वीडियो बाईट कांग्रेस के हाथ लग गया और यह खूब वायरल हो रहा है।

हालांकि इस वीडियो की सत्यता को नवप्रदेश प्रमाणित नहीं करता है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस के एक पूर्व महासचिव प्रभारी ने उक्त कथित वीडियों को नवप्रदेश संवादाता को उपलब्ध करवाया। नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर सुनिए कथित वीडियो में दीप्ती CM साव क्या कह रहे हैं….

https://twitter.com/Navpradesh/status/1824428939026333791

Exit mobile version