Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑन अरण्य कांड का…

The Department of Culture of Chhattisgarh has been given the Golden Book of World Record, on Aranya Kand...

रायपुर । छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड राष्ट्रीय रामायण महोत्सव पर अरण्य कांड पर सबसे ज्यादा देर तक चला कार्यक्रम। पुरस्कार राज्य की संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित लगातार 765 मिनट तक अरण्य कांड पर प्रस्तुति के लिए दिया गया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड। मोस्ट स्टेज आर्टिस्ट परफार्मिंग ऑन अरण्य कांड का रिकॉर्ड। सबसे ज्यादा कलाकार और सबसे देर तक चलने वाले अरण्य कांड पर कार्यक्रम के लिए मिला पुरुस्कार। रायगढ़ जिला प्रशासन का भी रिकॉर्ड, यहां 10 हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का किया पाठ। 375 कलाकर, 17 दल, 13 राज्य और 2 अंतर्राष्ट्रीय देश की  अरण्य कांड पर 765 मिनट की प्रस्तुति ने बनाया यह विश्व रिकॉर्ड।

Exit mobile version