Site icon Navpradesh

देश के सबसे बड़े नक्सल स्मारक को डीआरजी और एसटीएफ फोर्स ने किया ध्वस्त, VIDEO

The country's largest Naxal memorial was demolished by DRG and STF forces, VIDEO

largest Naxal memorial was demolished

-नक्सलवाद पर नकेल कस रही सुशासन सरकार

रायपुर/नवप्रदेश। largest Naxal memorial was demolished: छत्तीसगढ़ पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर जिले के कोमटपल्ली में नक्सलियों द्वारा बनाए गए देश के सबसे बड़े नक्सल स्मारक को डीआरजी और एसटीएफ कोबरा फोर्स ने ध्वस्त कर दिया है।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1872177729506046123

छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सल खात्मे की ओर बढ़ते कदम में एक और कड़ी पार कर ली है। वहीं नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन (largest Naxal memorial was demolished) में जवानों का हौसला बुलंद है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई का वीडियों सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

वहीं मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सल मुक्त होने की ओर अग्रसर है। सरकार पूरी तरह से नक्सल आतंक को जल्द-जल्द समाप्त करेंगी।

Exit mobile version