रायपुर/नवप्रदेश। BJP Campaign : केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण मंगलवार को रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के निमित्त देशभर में चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी में शामिल हुई।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संक्रमण की विश्वव्यापी महामारी के दूभर काल में भी लोगों के जीवन की रक्षा करते हुए देश को भयावह संकट से उबारने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रयासों को विश्व के लिए एक मिसाल बताया है। सीतारमण ने कहा कि ऐसे भयावह दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को महामारी और आर्थिक संकट सहित दीग़र कठिनाइयों से उबारने में जिस कुशलता के साथ प्रयत्न किए।
केंद्र सरकार का प्रयास विश्व में बना मिसाल
भारत की कुशलता से समूचा विश्व न केवल चकित हुआ, अपितु कोरोना संकट को मात देने में भारतीय नेतृत्व के सार्थक प्रयासों को विश्व मंच पर अद्भुत सराहना भी मिली। कोरोना से रक्षा के लिए वैक्सीन समेत तमाम ज़रूरी सामग्रियों का देश में उत्पादन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में क़दम बढ़ाया, अपितु विश्व के देशों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कर मानव सेवा की मिसाल पेश भी की।
सीतारमण ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं (BJP Campaign) के माध्यम से लगातार आर्थिक संकट की गहरी आशंका के बीच भी देशभर के लगभग 80 करोड़ ग़रीब व ज़रूरतमंद परिवारों को केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता पहुँचाई, उन्हें नि:शुल्क अनाज मुहैया कराया और प्रवासी श्रमिकों व मज़दूरों की पूरी चिंता की। सेवा और समर्पण की इससे बेहतर कोई मिसाल इस विश्वव्यापी संकट के काल में किसी और देश में शायद ही देखने को मिली। उन्होंने कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान समर्पित भाव के साथ सेवा में जुटे बैंक, स्वास्थ्य व पुलिस महकमे के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों का विस्तार से उल्लेख कर उनके प्रति करबद्ध कृतज्ञता ज्ञापित की।
वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (BJP Campaign) रायपुर प्रवास के दौरान रायपुर जिले के हमर अस्पताल भाटागांव टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल के पंजीयन काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, एनएचएम की डायरेक्टर प्रियंका शुक्ला, सीएचएमओ डॉ मीरा बघेल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।