Site icon Navpradesh

अपने हक के लिए सहायक शिक्षकों ने इस तरह भरी हुंकार…

The assistant teachers shouted for their rights like this...

Vidhansbha gherav

Vidhansbha gherav : घेराबंदी के निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोका

रायपुऱ/नवप्रदेश। Vidhansbha gherav : राज्य भर से रायपुर पहुंचे सहायक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया। बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में हजारों की संख्या में पहुंचे सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगतियों की मांगों को लेकर बिधानसभा घेरने निकले थे। इस बीच पुलिसकर्मियों और शिक्षकों के बीच झूमाझपटी भी हुई। सहायक शिक्षकों की मांग है कि जब तक वेतन विसंगति दूर नही हो जाती तब तक हम राजधानी से नहीं हटेंगे।

ज्ञातव्य हैं कि सहायक शिक्षकों के फेडेरेशन ने 5 दिसम्बर को ही बैठक कर 11 व 12 को ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने व 13 दिसम्बर को विधानसभा घेराव की घोषणा की थी। आज करीब 2000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शिक्षकों को विधानसभा (Vidhansbha gherav) तक पहुंचने से रोकने के लिए लगाया गया हैं।

पुलिस की स्ट्रेटजी शिक्षकों को स्प्रे शाला मैदान के पास रोकने की थी। इसके लिये वहां बैरीकेटिंग लगा कर तैयारी की गई थी। बलवा रोधी ड्रिल वाले ड्रेस के साथ भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। साथ ही वही पर अस्थाई जेल भी बनाया गया हैं। जहां गिरफ्तार शिक्षकों को रखा जाएगा।

बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों को रोकना पुलिस प्रशासन को भारी पड़ रहा हैं, क्योंकि शिक्षकों की संख्या अधिक और पुलिस बल संख्या में कम थे, लिहाजा उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था। विधानसभा (Vidhansbha gherav) तक जाने देने से रोकने के लिये शिक्षकों व पुलिसकर्मियों के बीच हल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली। शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन होश में आओ के साथ नारे भी जम कर लगाये।

Exit mobile version