Site icon Navpradesh

Textile Industry : प्रधानमंत्री मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश आएंगे, करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन

Textile Industry

Textile Industry

Textile Industry : धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला में 17 सितम्बर को ऐतिहासिक अवसर आने वाला है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं उपस्थित होकर देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का (Textile Industry) भूमिपूजन करेंगे। इसी मंच से प्रधानमंत्री मोदी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का भी शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने झाबुआ में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री काश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के विकास पथ पर एक नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 सितम्बर को पेटलावद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जिले की जनता को आमंत्रित किया है। जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोग भैसोला पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण के (Textile Industry) साक्षी बनें।

मंत्री काश्यप ने कार्यक्रम स्थल जिले की सीमा से करीब होने के कारण रूट प्लान, ट्रैफिक प्रबंधन एवं वैकल्पिक मार्गों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में पहुंच के लिये यातायात प्रबंधन, आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।

मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह आगमन केवल धार और झाबुआ जिले के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सम्मान और गर्व का अवसर है। पीएम मित्रा पार्क (Textile Industry) वस्त्र उद्योग क्षेत्र में रोजगार सृजन और औद्योगिक प्रगति का नया अध्याय खोलेगा, वहीं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान समाज में महिला सशक्तिकरण एवं पारिवारिक स्वास्थ्य को नई दिशा देगा।

Exit mobile version