विशाखापत्तनम/नवप्रदेश। टेस्ट क्रिकेट (test Cricket) के बादशाह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट ओपनिंग (Test opening) में पहली बार उतरे और नाबाद शतक (Not out Century) ठोककर छा गए। रोहित के नाबाद 115 और मयंक अग्रवाल ने नाबाद 84 रन के साथ पहले विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट (test match ) में बारिश से पहले बिना कोई विकेट खोये 202 रन बना लिए।
बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से काफी पहले समाप्त करना पड़ा लेकिन इस दौरान रोहित ने शानदार शतकीय पारी खेल कर दिखा दिया कि वह लम्बे फॉर्मेट में भी लम्बी पारी खेलने की महारत रखते हैं। रोहित शर्मा ने 174 गेंदों पर नाबाद 115 रन में 12 चौके और पांच छक्के लगा चुके थे जबकि मयंक ने 183 गेंदों पर नाबाद 84 रन में 11 चौके और दो छक्के लगाए हैं।