Terrorists in Jammu & Kashmir : आतंकवादियों की अब खैर नहीं...

Terrorists in Jammu & Kashmir : आतंकवादियों की अब खैर नहीं…

Terrorists in Jammu & Kashmir : Terrorists are no longer well...

Terrorists in Jammu & Kashmir

Terrorists in Jammu & Kashmir : जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। पिछले २४ घंटों के दौरान दक्षिण कश्मीर में दो अलग अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में ६ आतंकवादियों को जहन्नूम रसीद कर दिया गया। जिनमें से दो आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे जबकि दो आतंकवादी स्थानीय थे। दो अन्य आंतकवादियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि इसके दो दिन पहले ही कश्मीर घाटी में चार और आतंकवादियों को ढेर किया गया था। भारतीय सेना लगातार कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान चला रही है क्योंकि सर्दियों के इस मौसम में आतंकवादी संगठन अपनी गतिविधियां तेज कर देते है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ये आतंकवादी निर्दोष नागरिकों को और कश्मीर पुलिस के जवानों को निशाना बना रहे है जो इनके लिए साफ्ट टारगेट होता है। वैसे भी कश्मीर घाटी में अब आतंकवादियों की संख्या बहुत कम रह गई है। एक-एक कर के आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जा रहा है।

उधर सीमा पर भारतीय सेना की सतर्कता के चलते पाकिस्तान कश्मीर में पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों (Terrorists in Jammu & Kashmir) की घुसपैठ नहीं करा पा रहा है जो मुठ्ठी भी आतंकि कश्मीर में बचे हुए है अब उन पर भारतीय सेना कहर बन कर टूट रही है और उन्हे चून-चूनकर बहत्तर हूरों के पास रवाना किया जा रहा है।

भारतीय सेना की इस कार्यवाही से कश्मीर की अलगाववादी ताकतों के भी हौसले पस्त हो रहे है और अब वे इन आतंकवादियों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहे है। पत्थरबाज गैंग का तो पूरी तरह सफाया हो चुका है। अलबत्ता जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ति और डॉ फारूख अब्दुल्ला जरूर गाहे बगाहे भारतीय सेना की इस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते है और आतंकवादियों की वकालत करते है किन्तु अब इनके दिन भी लद चुके है।

भारतीय सेना को इन आतंकवादियों (Terrorists in Jammu & Kashmir) के खिलाफ अपनी यह कार्यवाही निरंतर जारी रखनी चाहिए और कश्मीर घाटी से इन दहशतगर्दो का पूरी तरह सफाया कर के ही दम लेना चाहिए तभी कश्मीर में अमल और चैन कायम हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *