इंफाल। Terrorist attack in Manipur: मणिपुर में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। इस हमले में असम राईफल के पांच जनाव भी शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए पहले से घात लगाकर बैठे थे।
कमांडिंग ऑफिसर का पूरा परिवार एक साथ में था जिनकी सुरक्षा में लगे असम रायफल के पांच जवान भी शहीद हो गए। घटना आज सुबह 10 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। जब कमांडिंग ऑफिसर शेखान-बेहियांग अपने परिवार और सिक्यूरटी के साथ जा रहे थे। उसी समय आतंकियों ने हमला कर दिया।
इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बच्चे सहित पांच सिक्यूरटी कर्मियों की मौत (Terrorist attack in Manipur) हो गई। सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे अमानवीय और अपमानजनक कृत्य बताया। सीएम ने चेतावनी देते हुआ कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सेना के सूत्रों ने बताया कि काफिले में क्विक रिएक्शन टीम के साथ अधिकारी के परिवार के सदस्य भी थे। इस बीच हमले में मारे गए लोगों का विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है।