Site icon Navpradesh

आज बेबाक : मोगांबो की तरह खुश हो रहा

Terrorism Eight on average Cease fire Violation

india army

वाकई आतंकिस्तान ने सरहद पर हद कर दी है। हर दिन औसतन आठ बार वह सीज फायर का उल्लंघन कर मोगांबो की तरह खुश हो रहा है कि वह फायरीस्तान बन गया है। भारतीय सेना पाक की हर नापाक कोशिश का करारा जवाब दे रही है। अब जरूरत इस बात की है कि सौ सोनार की और एक लोहार की वाली कहावत को चरितार्थ किया जाए। छुप-छुप कर वार करने वाले इन कायरों को कायरीस्तान में घुस कर मारा जाए। आतंकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी सर्जीकल स्ट्राइक फौरन से पेश्तर की जाए। तभी हेकड़ीस्तान की हेकड़ी दूर होगा।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version