बीजापुर/नवप्रदेश। Terror of Naxalites : नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों को जनअदालत में खौफनाक सजा दी है। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा निवासी राजू मोडियम और पूसनार निवासी दूला कोडमे की हत्या की है।
इस मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि, फ़िलहाल मामले की जांच जारी है। बता दें कि, पेद्दाकोरमा में जनअदालत लगाने के बाद नक्सलियों दोनों ग्रामीणों को मौत की सजा सुनाई और उनकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजन अब तक शिकायत करवाने नहीं (Terror of Naxalites) पहुंचे हैं।