-लखनऊ से आगरा जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस टैंकर से टकराई
कन्नौज। lucknow agra expressway road accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां यात्रियों को लखनऊ से आगरा ले जा रही प्राइवेट बस टैंकर से टकरा गई। टैंकर और बस की टक्कर में सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बस और टैंकर की टक्कर में घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। मामूली रूप से घायल यात्रियों का नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब पानी से भरा एक टैंकर पेड़ों को पानी देने के लिए गलत साइड से जा रहा था।
इस हादसे पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, यह बेहद दुखद है! कन्नौज में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर हृदय विदारक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे। सरकार को प्रभावित परिवारों को मुआवजा देना चाहिए।
घटना के संबंध में कन्नौज के एसपी अमित कुमार ने कहा आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (lucknow agra expressway road accident) पर एक बस और पानी के टैंकर की टक्कर हो गई। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 14 घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।