-अब सरकार का ध्यान किसानों के अगले कदम पर केंद्रित
नई दिल्ली। Shambhu and Khanauri border: किसानों ने फिलहाल ‘चलो दिल्ली’ मार्च दो दिन के लिए टाल दिया है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन आज हरियाणा में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हाईवे पर उतरेगी। किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में भारी जाम की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह घोषणा एक दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चादुनी ने की थी। दिल्ली मार्च को दो दिन के लिए टालने के बाद अब सरकार का ध्यान किसानों के अगले कदम पर केंद्रित हो गया है। शंभू और खनौरी के बीच सीमा पर इस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली मार्च कल से दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब आंदोलन (Shambhu and Khanauri border) की अगली रणनीति 23 फरवरी को होगी। इसी दिन शाम को आगे की रणनीति की जानकारी दी जाएगी। इससे पहले किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत विफल रही थी।
गजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बिगड़ी-
किसान आंदोलन 2.0 का मुख्य चेहरा बनकर उभरे केंद्रीय नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत बुधवार शाम अचानक बिगड़ गई। उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। किसानों ने दावा किया कि शंभू सीमा (Shambhu and Khanauri border) पर सुरक्षा बलों द्वारा छोड़े गए आंसूगैस के कारण डल्लेवाल को सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
उन्हें सीने में जलन की शिकायत थी और बुखार भी था। जगजीत सिंह दल्लेवाल भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के अध्यक्ष हैं और मौजूदा किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।