हैदराबाद/नवप्रदेश। तेलंगाना के मुख्यमंत्री (telangana chief minister) के चंद्रशेखर राव (k chandrashekhar rao) ने हड़ताल कर रहे स्टेट रोडवेज (roadways) के 48 हजार से ज्यादा कर्मचारियों (employees) को एकसाथ नौकरी (service) से हटा (sack) दिया।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार की शाम को यह सख्त फैसला लिया। इसके पहले उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जो 1200 कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हुए थे, उन्हें नहीं निकाला गया है। राव (k chandrashekhar rao) ने साफ कर दिया है रोडवेज के ऐसे कर्मचारी जिन्होंने अल्टीमेटम में दिए गए समय में ड्यूटी ज्वाइन नहीं की उन्हें दोबारा नौकरी (service) में नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के समय हड़ताल पर जाना अपराध है और कर्मचारियों (employees) को नौकरी (service) से हटा (sack) दिया।