Site icon Navpradesh

आज बेबाक : तेजस्वी यादव ने आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ कर डाली

Tejashwi Yadav proved the proverb 'come bull, hit me' true

Tejashwi Yadav

Today Bebaak: पता नहीं कुछ बुडबकों को उड़ता हुआ तीर लेने में क्या मजा आता है ? लालटेन वाले भैया तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में कराये जा रहे एसआईआर के खिलाफ एटम बम फोड़कर आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ कर डाली है।

उन्होंने यह कर सनसनी फैला दी कि मतदाता सूचि से उनका नाम ही काट दिया गया है। चुनाव आयोग ने तत्काल उनके इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया। भ्रम फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ कोई कार्यवाही हो या न हो लेकिन सफेद झूठ बोलकर तेजस्वी यादव जग हसाई के पात्र तो बन ही गये हैं।

Exit mobile version