Site icon Navpradesh

आज बेबाक : टिमटिमाती लालटेन को बुझाकर ही दम लेंगे तेज प्रताप

Tej Pratap will die only after extinguishing the flickering lantern

Aaj bebak : छोटा पैकेट बड़ा धमाका के उलट बड़े पैकेट ने छोटा धमाका कर दिया है। लालू के बड़के लाल तेज प्रताप यादव ने अपने ही नाम से एक नई पार्टी बना ली है। यही नहीं बल्कि एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी वीवीआईपी से गठबंधन कर उन्होंने बिहार के सभी 243 सीटों से चुनाव लडऩे की घोषणा भी कर दी है।

राष्ट्रीय जनता दल के चुनाव चिन्ह लालटेन को टक्कर देने वे शायद बल्व या ट्यूब लाइट को अपना चुनाव चिन्ह बना सकते है। ऐसा लगता है तेजस्वी को निस्तेज करने तेज प्रताप पहले से ही टिमटिमाती लालटेन को बुझाकर ही दम लेंगे।

Exit mobile version