उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर और हिंडोलाखाल के बीच श्रद्धालुओं से भरी बस लगभग सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई (Tehri Bus Accident)। इस दर्दनाक दुर्घटना में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है। बस के सभी दस्तावेज सही मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, दयानंद आश्रम (मुनिकीरेती) में पिछले कई दिनों से वेदांत कार्यशाला चल रही है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे थे। सोमवार को 40 श्रद्धालुओं का दल स्थानीय ट्रेवल एजेंसी से दो बसें बुक कर कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुआ। मंदिर से लौटते समय जैसे ही चालक ने बस स्टार्ट की, वाहन अनियंत्रित होकर लहराने लगा और देखते ही देखते गहरी खाई में गिर गया (Tehri Bus Accident)।
बस में उस समय चालक सहित 18 यात्री सवार थे, जबकि कुछ श्रद्धालु सड़क पर खड़े थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ढालवाला से एसडीआरएफ की पांच टीमें, नरेंद्रनगर से फायर सर्विस और उपजिला अस्पताल नरेंद्रनगर की मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बचावकर्मियों ने मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा (Tehri Bus Accident)।
मृतकों की पहचान
अनीता चौहान, निवासी द्वारका, दिल्ली
पार्थसारथी मधुसूदन जोशी (70), वडोदरा, गुजरात
नमिता प्रबोध काले (58), रामनगर कैंपस यूनिवर्सिटी, नागपुर
अनुजा वेंकटरमन (48), शांति निकेतन, बेंगलुरु
आशु त्यागी, रणखंडी रोड, धनौला, सहारनपुर
घायलों में 13 लोगों को 108 एंबुलेंस से नरेंद्रनगर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छह गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और बस के तकनीकी परीक्षण के बाद कारण स्पष्ट होगा।

