Site icon Navpradesh

Tehran : विमान क्रैश में सभी 170 यात्रियों की मौत

Tehran, Khomeini Airport, Ukraine, 170 passengers killed, navpradesh,

Ukrainian Boeing

तेहरान/नवप्रदेश। आज सुबह तेहरान (Tehran)के खोमैनी हवाई अड्डे (Khomeini Airport) पर यूक्रेन (Ukraine) का एक विमान क्रैश हो गया जिसमें 170 यात्रियों की मौत (170 passengers killed) हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यूक्रेन का विमान बोइंग 737-800 जेट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के विमान बोइंग 732 ने स्थानीय समयानुसार 0515 में उड़ान भरी थी। राजधानी कीव स्थित बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था कि अचानक यह हादसा हो गया।
ईरानी विमानन संगठन के प्रवक्ता रेजा जफरजादेह ने कहा, ‘घटना की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय उड्डयन विभाग की एक जांच टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया।

हम आने वाले बुलेटिनों में और जानकारी देंगे। इस दुर्घटना का कारण विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। बताया जाता है कि इस हादसे में मारे गये लोगों में चालक दल के सभी सदस्य भी शामिल हैं। दुर्घटना के समय विमान में कुल 180 लोग सवार थे। यह हादसा ईरान की ओर से इराक स्थित अमेरिकी और गठबंधन सेना के दो ठिकानों पर हुए कई मिसाइल हमलों के चंद घंटों के भीतर ही हुआ।

Exit mobile version