Site icon Navpradesh

टीम इंडिया का नए साल का पहला वनडे मैच; टीम पहली बार मैदान पर उतरी…

Team India's first ODI match of the new year; The team came on the field for the first time...

India Women vs Ireland Women 1st ODI Live

-टीम इंडिया नए साल का पहला वनडे जीतकर धमाकेदार शुरुआत करने को बेताब होगी

नई दिल्ली। India Women vs Ireland Women 1st ODI Live: स्मृति मंधाना की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम नए साल की पहली वनडे सीरीज खेलने के लिए राजकोट पहुंच गई है। आयरलैंड की महिला टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया आयरलैंड टीम द्वारा रखे गए लक्ष्य का पीछा करते हुए नए साल का पहला वनडे जीतकर धमाकेदार शुरुआत करने को आतुर होगी।

भारतीय टीम का दबदबा

भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच अब तक 12 एकदिवसीय मैच (India Women vs Ireland Women 1st ODI Live) खेले गए हैं। भारतीय टीम ने ये सभी मैच जीते हैं। इसलिए आयरलैंड टीम के लिए यह लड़ाई आसान नहीं होगी। दूसरी ओर, भारतीय टीम अपनी जीत की लय जारी रखने तथा अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने की कोशिश करेगी।

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर-बल्लेबाज), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तीतास साधु।

आयरलैंड महिला प्लेइंग इलेवन

सारा फोब्र्स, गैबी लुईस (कप्तान), ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलाने, लिआ पॉल, कूल्टर रीली (विकेटकीपर बल्लेबाज), अरलीन केली, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे

Exit mobile version