Site icon Navpradesh

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

Team India will not go to Pakistan for Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025

-एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी

नई दिल्ली। Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी कि भारतीय टीम इस सीरीज के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी संकेत देकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। पीसीबी ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इन सबके बावजूद आज बीसीआई ने आईसीसी को जानकारी दी है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी है। बीसीसीआई ने कहा है कि भारत सरकार ने बीसीसीआई को अपनी टीम पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) नहीं भेजने की सलाह दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसकी मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। लेकिन पाकिस्तान और आईसीसी भी जानते हैं कि भारत के बिना इस टूर्नामेंट का कोई महत्व नहीं है। इसके चलते पाकिस्तान आखिरी वक्त तक भारत पर दबाव बनाने में जुटा रहा। क्रिकेट जगत अभी इस बात को भूला नहीं है कि पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था।

अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलती तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खूब कमाई होती। पिछले कुछ वर्षों में पीसीबी को गैर-प्रतिस्पर्धा के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस वजह से पाकिस्तान चाहता था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में खेले। भारत ने इससे साफ इनकार किया है। चूंकि भारत ने पाकिस्तान में टीम भेजने से इनकार कर दिया है, इसलिए अब आईसीसी और पाकिस्तान के पास भारतीय टीम के मैच हाइब्रिड मॉडल के जरिए कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। भारत ने कहा है कि इसके लिए दुबई पसंदीदा जगह है। इसलिए ये मैच पिछली बार की तरह श्रीलंका में ही हो सकते हैं। हालांकि, दूरी के लिहाज से यूएई को सुविधाजनक बताया जाता है।

Exit mobile version