Site icon Navpradesh

Team India Cape Town Test : भारतीय क्रिकेट टीम ने केप टाउन टेस्ट मैच में 32 साल बाद बनाया रिकार्ड

Team India Cape Town Test :

Team India Cape Town Test :

2 दिन में टेस्ट मैच खत्म,147 साल में 25वीं बार 2 दिन में नतीजा आया, इनमें टीम इंडिया 32 साल बाद तीनों मैच जीती

नवप्रदेशव डेस्क। Team India Cape Town Test : भारतीय क्रिकेट टीम ने केप टाउन टेस्ट मैच में 32 साल बाद रिकार्ड बनाया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेला गया टेस्ट मैच महज़ 2 दिन में ही खत्म हो गया। इंडिया टीम ने तीन मैच खेलकर तीनों मैच जीतकर रिकार्ड बनाया है। यह 147 साल में 25वीं बार 2 दिन में मैच का नतीजा अपने फेवर में करके भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया।

टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा सिर्फ 25वीं बार हुआ है। भारत के लिए यह सिर्फ तीसरा मौका है जब उसकी भागीदारी वाले मैच का नतीजा दो दिन में आ गया। भारत ने ऐसे तीनों टेस्ट में जीत हासिल की है।

टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी। तब से अब तक 2522 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से सिर्फ 25 टेस्ट मैच ऐसे हुए, जिनका नतीजा दो दिन के अंदर आ गया। यानी 0.99% टेस्ट ही इतनी जल्दी खत्म हुए हैं।

इंग्लैंड इनमें से 12 टेस्ट मैचों का हिस्सा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के 12 टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हुए हैं। साउथ अफ्रीका 10 मैचों का हिस्सा रहा। जिम्बाब्वे 4, वेस्टइंडीज 2 और पाकिस्तान 1 मैच का हिस्सा रहा है।

सबसे ज्यादा 6 ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हुए हैं। चार साउथ अफ्रीका Vs इंग्लैंड टेस्ट भी 2 दिन में खत्म हुए। इनमें से सबसे ज्यादा टेस्ट इंग्लैंड के मैदान पर 2 दिन में खत्म हुए। इनमें से 4 टेस्ट ऐसे थे जो लंदन के द ओवल मैदान पर हुए।

Exit mobile version