रायपुर/नवप्रदेश। Teachers Suspended : अलग अलग मामलों में शिक्षा विभाग ने 3 शिक्षक और 2 प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फरफौद में पदस्थ प्रभारी प्रधानपाठक रामजी वर्मा को विभाग ने निलंबित किया गया है। निलंबित किया गया है।
26 जनवरी को झंडोत्तोलन के दौरान स्कूली बच्चा करंट की चपेट में आ गया था, जिसकी वजह से स्कूली बच्चे के हाथ को काटना पड़ा था। प्रधानपाठक की लापरवाही की वजह से विद्यार्थी को हाथ खोना पड़ा था। जिसके बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
साथ ही कई अन्य शिक्षकों पर भी निलंबन (Teachers Suspended) की गाज गिरी है। छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में शिक्षक बृजलाल वर्मा को जहां विभाग ने निलंबित किया है, तो वहीं शिक्षक अनीता चंद्राकर को भी विभाग निलंबित किया है। शिक्षक के खिलाफ विभिन्न अपराधों में FIR दर्ज है। निलंबन की ये कार्रवाई गिरफ़्तारी के बाद की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है।